जाजल. टिहरी गढ़वाल के आदर्श विद्यालय रा.इ.का. जाजल (GIC Jajal) में covid-19 लाकडाउन के बाद लम्बे अरसे बाद सोमवार को विद्यालय स्तर पर किसी कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर मिला। विद्यालय वार्षिकोत्सव 8 फरवरी 2020 के आयोजन के पश्चात कोविड-19 के आगमन के पश्चात सारी विद्यालयी गतिविधियों पर रोक लगने के बाद पुनः नवम्बर 2020 में कक्षा 10 और 12 की कक्षाओं का संचालन प्रारम्भ होने के बाद आज पहली बार किसी कार्यक्रम को विद्यालयी स्तर पर आयोजित किया गया.
जिला निर्वाचन विभाग टि. ग. का मतदाता नामांकन अभियान
निर्वाचन आयोग के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2020 कार्यक्रम के अंतर्गत जिला निर्वाचन विभाग टिहरी गढ़वाल (District Election Department Tehri Garhwal) के तत्वाधान में आयोजित मतदाता नामांकन अभियान (Voter nomination campaign) के अंतर्गत विद्यालय में आज मतदाता जागरूकता एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र/ छात्राओं एवं नए मतदाताओं के पंजीकरण (Voter registration) हेतु आयोजित कार्यक्रम के आयोजन के अवसर पर एक संक्षिप्त कार्यक्रम/गोष्ठी का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी नरेंद्रनगर सुश्री युक्ता मिश्र (Deputy Collector Narendranagar Ms. Yukta Mishra), तहसीलदार नरेंद्रनगर श्री अयोध्या प्रसाद उनियाल जी, कानूनगो श्री सेमवाल जी, राजस्व निरीक्षक श्री विनोद कुमार सेमल्टी जी एवं राजस्व विभाग नरेंद्रनगर के कर्मचारिगणों की सम्मानित उपस्थिति रही. इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम कार्यक्रम में उपस्थित समस्त अधिकारीगणों का प्रधानाचार्य जी द्वारा अपने सम्बोधन के माध्यम से स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम की महत्ता एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया।
दीपक, प्रीति, वंदना, सपना नेगी के भाषण की प्रशंसा
इस अवसर पर छात्र छात्राओं हेतु मतदाता नामांकन एवं जागरूकता विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने अपने विचार व्यक्त किए। छात्र-छात्राओं की प्रतिभागिता संख्या उत्साहित करने वाली थी। सम्बंधित विषय पर बच्चों ने अपनी समझ और ज्ञान के अनुरूप अपने विचार व्यक्त किए। उपस्थिति जनों और श्रोताओं द्वारा बच्चों की अभिव्यक्ति को भरपूर सराहना मिली जो सुखद अहसास दिलाती है।
भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः दीपक सेमवाल, प्रीति नेगी, वंदना भण्डारी और सपना नेगी ने प्रथम, द्वितीय, तृतीय और चतुर्थ स्थान प्राप्त किये। श्री पी.के. अवस्थी एवं श्री शीशपाल भण्डारी जी ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। श्री भूपेंद्र सिंह सैनी द्वारा आवश्यक पत्रजात तैयार करने और अन्य अत्यावश्यक गतिविधियों को सम्पादित करने में विशेष सहयोग प्रदान किया गया। सभी विजेताओं को उपजिलाधिकारी महोदया द्वारा पुरुस्कृत कर सम्मानित किया गया। विद्यालय परिवार द्वारा भी विजेताओं को उत्त्साहवर्धन स्वरूप पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी छात्र छात्राओं को भी उत्साहवर्धन स्वरूप सूक्ष्म भेंट और सूक्ष्म जलपान प्रदान किया गया।
तहसीलदार श्री उनियाल जी ने समझाई मतदाता नामांकन की बात
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के शिक्षक श्री शीशपाल भण्डारी जी के द्वारा विस्तृत रूप में मतदान की महत्ता और मतदाता के दायित्व को समझाने का प्रयास किया गया और कोरोना के प्रारब्ध से वर्तमान तक की परिस्थितियों का स्थानीय परिवेश की परिस्थितियों से जोड़ते हुए इसके वर्तमान एवं भविष्य में पड़ने वाले प्रभावों और उनसे उबरने की समस्त वस्तुस्थियों को तार्किक रूप में समझाने का प्रयत्न किया गया और सभी उनकी बातों से अक्षरशः सहमत भी दिखे। तहसीलदार श्री उनियाल जी द्वारा मतदाता नामांकन एवं इससे जुड़े सभी चरणों को सहजता और व्यापकता से बहुत ही सरल रूप में बच्चों के सामने रख गया।
उपजिलाधिकारी ने की विद्यालय की सराहना
उपजिलाधिकारी जी द्वारा सर्वप्रथम बताया गया कि उनका दूसरी बार विद्यालय आगमन है और वे प्रथम आगमन से ही इस विद्यालय एवं विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा की जा रही गतिविधियों से प्रभावित हैं और सही मायनों में विद्यालय आदर्श विद्यालय है। पजिलाधिकारी द्वारा कोविड -19 से जुड़ी गाइडलाइन्स का पालन करने और जागरूकता सम्बन्धी सभी पहलुओं का बारिकी से पालन करने हेतु विद्यालय द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए सन्तोष व्यक्त किया। उनके द्वारा बच्चों के द्वारा रखे गए विचारों/ सम्बोधन को सराहा गया। उनके द्वारा सहज एवं सरल रूप में मतदाता नामांकन से जुड़ी प्रक्रिया को बताया गया और अपने सम्बोधन में छात्र छात्राओं को सक्रियता से जोड़ते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने का सार्थक एवं सफल प्रयास किया गया।
विद्यालय में आ रही समस्याओं पर दिलाया गया ध्यान
विद्यालय परिवार द्वारा इस अवसर पर आल वेदर रोड निर्माण के कारण विद्यालय में आ रही समस्याओं से भी उपजिलाधिकारी को अवगत करवाया गया, जिस पर उन्होंने संज्ञान लेने की सहमति व्यक्त की। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय परिवार द्वारा सभी अधिकारीगणों को विद्यालय की तृतीय वार्षिक पत्रिका 2019-20 (स्मारिका) इंद्रधनुष सप्रेम भेंट की गई। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी गणों, शिक्षक शिक्षिकाओं, कार्यालय कर्मचारिगणों एवं समस्त छात्र छात्राओं द्वारा कोविड-19 के दिशा निर्देशों का पालन करने हेतु सामूहिक प्रतिज्ञा ली गई।
प्रधानाचार्य श्री एस.बी. सिंह जी ने प्रकट किया आभार
प्रधानाचार्य श्री एस.बी. सिंह जी द्वारा अंत में सभी अधिकारीगणों और सम्मानित उपस्थिति का आभार प्रकट किया गया। कोविड-19 काल में लम्बे समय बाद इस प्रकार का कार्यक्रम संक्षिप्त ही सही उम्मीद जगाने वाला रहा। कुछ यूँ कि कोविड-19 दिशा निर्देशों का अक्षरशः और सख्ती से पालन करते हुए भी हम निरन्तरता बनाये रखते हुए भविष्य में अभिनव प्रयोग जारी रख सकेंगे।
श्री लक्ष्मण सिंह रावत के संचालन में हुए इस कार्यक्रम में श्री एस.बी. सिंह (प्रधानाचार्य), बी.के. सिंह, आर.के. त्रिपाठी, बी.एस. सैनी, पी.के. अवस्थी, डी.एस.रावत, श्रीमती सुमन गुप्ता, एल.एस.रावत, एस.एस. भण्डारी, प्रमोद पैन्यूली, रामपाल, वीर सिंह पुंडीर, दिनेश सजवाण, अखिल कोठियाल आदि ने प्रमुख भागीदारी निभाकर आयोजन को सफल बनाया. कार्यक्रम के संचालक श्री श्री लक्ष्मण सिंह रावत जी ने कहा कि विद्यालय स्तर पर कार्यक्रम का आयोजन और शिक्षक-शिक्षिकाओं के मार्गदर्शन में बच्चों की सहभागिता सुकून प्रदान करने वाला था।