-विनोद गंगाेटी
नरेंद्रनगर. प्राथमिक शिक्षक संगठन में नरेंद्रनगर द्वारा प्रस्ताव पारित किया गया 2004 की विज्ञप्ति के अनुसार नियुक्त शिक्षकों को भी पेंशन का लाभ दिया जाए। संगठन को शिक्षकों द्वारा बताया गया कि 2004 में जो विश्व विशिष्ट बीटीसी की विज्ञप्ति जारी हुई थी, उसमें सफल अभ्यार्थियों को प्रशिक्षण करने के पश्चात नियुक्ति देने में विभाग द्वारा 2 साल लगाया गया। अधिकतर अभ्यार्थियों ने नवंबर 2005 के बाद विभाग में अपनी सेवाएं दी, जिसके कारण ऐसे सभी नियुक्त शिक्षक अंशदाई पेंशन योजना से जुड़ गए।
सरकार के सामने रखी जाएंगी शिक्षकों की मांगें
1 अक्टूबर 2005 के पश्चात प्रदेश में अंशदाई पेंशन योजना लागू कर दी गई, जिसका नुकसान 2004 की विज्ञप्ति के द्वारा चयनित भी विशिष्ट बीटीसी के शिक्षकों को उठाना पड़ रहा है। संगठन के द्वारा इस संबंध में अपने सभी उन साथियों का समर्थन करने का प्रस्ताव पारित किया गया और निर्णय लिया गया की इस संबंध में शीघ्र ही प्रदेश के माननीय कृषि मंत्री श्री सुबोध उनियाल जी से डेलिगेशन के माध्यम से उपरोक्त शिक्षकों की मांगों को रखा जाएगा। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया गया कि 17140 का लाभ उन सभी शिक्षकों को दिया जाए जो जो जिस तिथि से 4600 ग्रेड पे में पहुंचे थे।
पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को समर्थन
वक्ताओं द्वारा बताया गया प्रदेश भर में हजारों शिक्षक 17140 के लाभ ना मिलने के कारण तथा विभागीय लापरवाही के कारण वित्तीय हानि का नुकसान उठाना पड़ रहा है, इस हेतु भी संगठन के द्वारा दबाव बनाया जाएगा। बैठक में तीसरे प्रस्ताव में पुरानी पेंशन बहाली आंदोलन को समर्थन दिया गया। बैठक की अध्यक्षता महेश गुसाईं द्वारा की गई।
इस अवसर पर ब्लॉक मंत्री राकेश उनियाल, कोषाध्यक्ष पूर्णानंद बहुगुणा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अर्जुन राणा, उत्तम असवान, विक्रम राणा, सुंदर सिंह नेगी, सुरेश बिजलवान, यशपाल चौहान, कंचन उनियाल, सुनैना बिजलवान, उमा, ललिता राणा, सरला रावत, सुधा द्विवेदी, अशोक भट, नरेंद्र सकलानी, संगठन के संरक्षक ईश्वरी प्रसाद पैन्यूली, मनोज गंगोटी, प्रकाश डूय़डी सहित सभी शिक्षकों के द्वारा अपनी बातों को फोन कांफ्रेंस के माध्यम से रखा गया।