प्रतापनगर. प्रतापनगर ब्लॉक में प्रधान संगठन का चुनाव कल यानी रविवार को किया जा रहा है. ग्राम सभा लिखवार गॉव के प्रधान श्री चंद्रशेखर पैन्यूली ने क्षेत्र के सभी प्रधानों, मातृशक्ति महिला प्रधानों से अपील कि है कि इस प्रधान संगठन के चुनाव में बढ़ चढ़कर भाग लें कर अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाएं.
चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि हमारे ब्लॉक की कई प्रमुख समस्याओं सहित हमारे अपने अपने गांव की कई भौगोलिक व तकनीकी समस्यायें हैं, जिनका निराकरण हम सब लोग एक संगठन में रहकर कर सकते हैं. चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि किसी भी योजना या कार्य हेतु अपने गांव की भौगौलिक या तकनीकी समस्या से सभी प्रधान बखूबी अवगत होते हैं लेकिन कई बार अधिकारियों के सम्मुख उन बातों को सही ढंग से प्रस्तुत नहीं किया जाता है.
चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि प्रधान संगठन के नेतृत्व में हम उन समस्याओं का मिलकर समाधान कर सकते हैं. चन्द्रशेखर पैन्यूली ने कहा कि गांवों के विकास की योजनाओं को नवाचार लाकर उसे जनोपयोगी कैसे बनाया जाए, इन्हीं तमाम बातों के लिए एक मजबूत संगठन की नितांत आवश्यकता है. चन्द्रशेखर पैन्यूली ने प्रतापनगर क्षेत्र में प्रधान संगठन में कार्य के प्रति समर्पित व्यक्ति चुनने और कोई भी प्रधानगण इन चुनावों को अपनी प्रतिष्ठा से न जोड़ने की अपील की है. प्रधान संगठन का चुनाव लम्बगॉव के एमडीएस स्कूल में होगा, जहां सभी प्रधानगणों को सुबह 10 बजे पहुंचने की अपील भी की गई है.