लम्बगांव. प्रतापनगर ब्लाक में आज प्रधान संगठन का गठन सर्वसम्मति से किया गया. प्रधान संगठन के चयन के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता वरिष्ठ प्रधान श्री गोविंद सिंह रावत ने की. बैठक में सर्वसम्मति से ग्राम पंचायत बैलोगी के प्रधान श्री लोकपाल सिंह कंडियाल को प्रधान संगठन का अध्यक्ष चुना गया.
आज जारी संगठन की प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि प्रधान संगठन की कार्यकारिणी में सेम के प्रधान श्री राहुल राणा को महासचिव चुना गया, वहीं उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी कुड़ी ग्रामसभा के प्रधान श्री सुंदरसिंह रावत व ग्राम भेलुंता के प्रधान श्री दिनेश जोशी को दी गई. संगठन में महिला उपाध्यक्ष पद पर मधु रावत के साथ ही सहसचिव पद पर सीमा मिश्रवाण को जिम्मेदारी सौंपी गई.
कोषाध्यक्ष पद पर श्री मोहनसिंह नेगी चुने गए. आज की बैठक में श्री गोविंद सिंह रावत को संगठन का संरक्षक बनाया गया. मीडिया प्रभारी व जिला कार्यकारिणी के लिए श्री चंद्रशेखर पैन्यूली, श्री पृथ्वीचंद रमोला, श्री विजय पोखरियाल, श्री आशीष डंगवाल को सर्वसम्मति से चुना गया. इसके अतिरिक्त 13 ग्राम प्रधानों को ब्लाक कार्यकारिणी के लिए चुना गया.