बद्रीनाथ. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Shri Narendra Modi) के सलाहकार श्री भास्कर खुल्बे (Bhaskar Khulbe) ने केदारनाथ (Kedarnath) एवं बदरीनाथ (Badrinath) धाम के दर्शन कर निर्माणाधीन कार्यों का निरीक्षण किया।
केदारनाथ स्थित हेलीपैड पहुंचने पर तीर्थ पुरोहितों, उत्तराखण्ड चारधाम देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड (Devasthanam Management Board), जिला पुलिस एवं प्रशासन ने उनका स्वागत किया। उन्होंने केदारनाथ धाम में निर्माण कार्यों का अवलोकन किया तथा पुनर्निर्माण कार्यों हेतु प्रदेश सरकार की सराहना की।
बदरीनाथ (Badrinath) धाम में उन्होंने मास्टर प्लान के कार्यों की समीक्षा की साथ ही सीमांत पर्यटन ग्राम माणा (village mana) का भी भ्रमण किया। श्री खुल्वे ने भगवान बदरी विशाल क्षेत्रपाल श्री घंटाकर्ण जी महाराज मंदिर, श्री गणेश गुफा, श्री ब्यास गुफा मंदिर, श्री सरस्वती नदी, भीम पुल के भी दर्शन किये।