कोलकाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करते हुए एक बार फिर आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए जोर दिया. प्रधानमंत्री ने कहा कि कोरोना की विपत्ति को भारत के लिए एक अवसर के रूप में इस्तेमाल करना है. इसे टर्निंग प्वांइट बनाकर आत्मनिर्भर भारत का सपना साकार करना है.
आत्मनिर्भर भारत पर जोर देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पिछले वर्षों में सरकार ने अपनी नीतियों में भारत की आत्मनिर्भरता का लक्ष्य सर्वोपरि रहा है. कोरोना काल ने हमें इसकी गति और तेज करने का सबक दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भरता का पहला पाठ हम घर परिवार से ही सीखते हैं. परिवार में जब भी बेटा-बेटी बड़े होते हैं, तो मां-बाप यही शिक्षा देते हैं कि अपने पैरों पर खड़े होना सीखो.
प्रधानमंत्री ने LED बल्ब का उदाहरण देते हुए कहा कि 5 साल पहले जो LED बल्ब 350 रुपये में मिलता था, अब 50 रुपये में उपलब्ध है और करोड़ों लोग LED बल्ब का उपयोग हो रहे हैं, इससे उत्पादन की लागत कम हुई, प्रोफिट हुआ है. अब इससे बिजली का बिल भी कम हुआ है, इसका लाभ पर्यावरण को हुआ है.
हर वो चीज, जिसे आयात करने के लिए देश मजबूर है, वो भारत में ही कैसे बने, भविष्य में उन्हीं उत्पादों का भारत निर्यातक कैसे बने, इस दिशा में हमें और तेजी से काम करना है: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी pic.twitter.com/jGyrTQgjEc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 11, 2020
इसलिए आज के वक्त में देश का आत्मनिर्भर होना जरूरी है, दूसरे देशों पर अपनी निर्भरता कम करनी होगी. प्रधानमंत्री जी ने यह बातें इंडियन चैंबर ऑफ कॉमर्स (ICC) के विशेष कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान कहीं. प्रधानमंत्री जी ने कहा कि उत्तर पूर्व को जैविक खेती का हब बनाए जाने की कोशिश है और अगर उद्योग जगत ठान ले तो इसकी ग्लोबल पहचान बना सकते हैं.