नवीमुंबई. काफल फाउंडेशन, ट्राइडेंट लॉजिस्टिक व कौथिग फाउंडेशन द्वारा प्रायोजित और देवभूमि स्पोटर्स फाउंडेशन के बैनर तले उत्तराखंडी सामाजिक शख्सियत स्व. श्री योगेश्वर शर्मा और स्व. मनहर दसौनी जी को समर्पित उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2022 के लिए उत्तराखंडी क्रिकेट खिलाड़ियों की नीलामी का कार्यक्रम शनिवार को तुंगा होटल, वाशी नवी मुंबई में आयोजित किया गया.
इस दौरान मुंबई की 8 सामाजिक संस्थाओं ने अपनी अपनी टीमों के लिए प्रत्येक खिलाड़ी पर बोली लगाई. उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2022 में इस बार 8 संस्थाओं के लिए 120 प्रतिभावान खिलाड़ी मुंबई की सामाजिक संस्थाओं की टीमों से प्रतिभाग करेंगे. 8 टीमों के लिए प्रत्येक टीम में 15 खिलाड़ी रखे गए हैं, जिनमें मेंटर और आईकान के रूप में दो-दो खिलाड़ी प्रत्येक टीमों को आवंटित किए गए थे. जिनका बिड अमाउंट 10 लाख और 5 लाख रखा गया था. प्रत्येक प्रतिभागी संस्था को केटेगरी ए में तीन खिलाखिड़ों को आक्शन के जरिए खरीदना था, जिनकी बोली बेस प्राइज 5 लाख से शुरू हुई. टीम के अन्य 10 खिलाड़ियों का चयन जनरल कैटेगरी के जरिए किया गया, जिनके बेस रेट 3 लाख से बोली शुरू हुई.
आक्शन में संस्कृति फाउंडेशन ने आलराउंडर मोनिंदर सिंह रावत पर सर्वाधिक 23 लाख की बोली लगाकर अपने पाले में किया. वहीं मां नंदा देवी बेलापुर-उत्तरांचल बंधुमंडल पनवेल ने अपनी टीम के लिए आलराउंडर हृतिक जोशी को 19 लाख में अपनी टीम के लिए खरीदा. उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई ने बल्लेबाज रवि उनियाल पर 15 लाख 25 हजार और गेंदबाज धर्मेद्र बुटोला पर 15 लाख 50 हजार की बोली जीत कर अपना खिलाड़ी बनाया.
मैदान से पहले होटल सभागार में हुए आक्शन के इस रोमांचक आगाज में उत्तरांचल समाज वेलफेयर एसोशिएशन (उस्वा)-उत्तरांचल मित्रडंडल भायंदर ने आलराउंडर बीरेंद्र बिष्ट को अपनी टीम के लिए 21 लाख में सोल्ड किया तो चंद परिवार ने सूर्य चंद को 11 लाख 25 हजार में अपनी टीम के लिए चुना. वहीं देवभूमि संस्कृति कला मंडल ने आलराउंडर अजय पटवाल को 19 लाख की बोली में सोल्ड किया.
बता दें कि UPL 2022 में मां नंदा देवी बेलापुर-उत्तरांचल बंधुमंडल पनवेल, संस्कृति फाउंडेशन, गढ़कुमाउं पर्वतीय समाज विरार, उत्तरांचल समाज चारकोप गोराई, उत्तरांचल समाज वेलफेयर एसोशिएशन (उस्वा)-उत्तरांचल मित्रडंडल भायंदर, आरजेजेबी जोनसार, चंद परिवार फाउंडेशन और देवभूमि संस्कृति कला मंडल थाणे की टीमों का मुकाबला 1 अप्रैल 2022 से लेकर 3 अप्रैल 2022 तक राजीव गांधी स्टेडियम, बेलापुर नवी मुंबई में होगा.
दीपक डोभाल एवं आईपीएल एंकर तान्या पुरोहित ने किया ट्राफी का अनावरण
नीलामी कार्यक्रम के दौरान जी बिजनेस में सीनियर एंकर श्री दीपक डोभाल और आईपीएल की लोकप्रिय अभिनेत्री व एंकर तान्या पुरोहित ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और UPL 2022 की ट्रॉफी का अनावरण किया. इस अवसर पर तानिया पुरोहित ने मुंबई में उत्तराखंडी खेल प्रतिभाओं के लिए इस पहल की सराहना की. मंच पर दीपक डोभाल और तान्या पुरोहित का स्वागत आयोजन समिति देवभूमि स्पोर्ट्स फाऊंडेशन के अध्यक्ष श्री सुरेश राणा जी, UPL 2022 के ब्रांड अमेसेडर श्री भरत लोहार जी, सचिव श्री लक्ष्मण ठाकुर जी, कोषाध्यक्ष श्री महिपाल सिंह नेगी जी और आयोजन समिति के संयोजक श्री मनोज भट्ट जी ने किया.
नीलामी कार्यक्रम के दौरान श्री सुरेश काला जी ने उत्तराखंड प्रीमियर लीग 2022 के सामाजिक महत्व पर प्रकाश डाला. इस अवसर पर उत्तराखंडी समाज के कई अतिविशिष्ट गणमान्य लोगों ने शिरकत की, जिनमें भवन निर्माता श्री माधवानंद भट्ट जी, श्री चामूसिंह राणा जी, नगरसेवक श्री बहादुर बिष्ट जी, श्री देवचंद जी, काफल फाउंडेशन के ट्रस्टी श्री शंकर सिंह रावत जी, श्री हयातसिंह रातपूत जी, श्री अर्जुनसिंह रावत जी, श्री प्रदीप रावत जी, उद्योगपति श्री गिरवीर नेगी जी, श्री नरेंद्र जोशी जी, श्री जगदीश सामंत जी, श्रीमती आनंदी गैरोला जी, श्री बी. डी. गैरोला जी, श्री मनोज रावत जी, श्री गजेन्द्र गौड़ जी, श्री बुद्धि प्रसाद देवली जी, श्री उर्बा दत्त जोशी जी, अभिनेता श्री ज्योति राठौर जी आदि उपस्थित रहे.
मुंबई के लोकप्रिय प्रोफेशनल कमेंटेटर लोकेंद्र ओझा और सचिन की एंकरिंग व दक्ष टेक्निकल टीम के श्री अमित चंद, नवीन चंद और हरीश काला जी के कुशल संयोजन में हुए इस रोमांचक नीलामी इवेंट में मुंबई के कई सामाजिक प्रतिनिधि- श्री रमणमोहन कुकरेती जी, वसई मित्र मंडल के प्रतिनिधि श्री नैनवाल जी, श्री बलबीर रावत जी, श्री ओमप्रकाश बडोनी जी, श्री सुशील कुमार जोशी जी, श्री दिनेश बिष्ट जी, श्री महिपाल नेगी जी, श्री विनोद भट्ट जी, श्री अनूप डिमरी जी, श्री प्रवीण ठाकुर जी, श्री महेश रजवार जी, श्री नवीन ठाकुर जी, श्री लक्ष्मण राणा जी, श्री लक्ष्मण नेगी जी, श्री जगजीवन कन्याल जी, श्री पप्पू बरत्वाल जी, श्री महावीर पैन्यूली जी, श्री राकेश पुंडीर जी, पत्रकार गोविंद आर्य सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे.