दिल्ली. देश भर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन होने से गरीब और निर्धन लोगों के सामने जीवन यापन करने का सकंट आ रहा है. इस संकट के समय केंद्र सरकार एवं राज्य सरकारों के साथ तमाम सामाजिक संगठन इन गरीब और निर्धन लोगों की मदद के आगे आ रहे हैं. हर कोई अपनी-अपनी तरफ से कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे लोगों की मदद के लिए आगे आ रहा है. इस कड़ी में सोमवार को दिल्ली पैरामेडिकल & मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट दिल्ली (DPMI) के चेयरमैन एवं समाजसेवी विनोद बछेती ने डीपीएमआई सभागार में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन में फंसे लगभग 50 गरीब एवं असहाय परिवारों को सोशल डिस्टेसिंग का अनुपालन करते हुए खाद्य सामग्री वितरित की.
इस मौके पर श्री बछेती ने कहा कि आज देश जिस संकट से गुजर रहा है. इस संकट के बीच सबसे ज्यादा मदद की आवश्यकता उन गरीब एवं असहाय लोगों को है. जो हर रोज़ कमा कर अपना परिवार चलाते हैं. लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन होने से इन लोगों के सामने बहुत दिक्कतें आ रही है. ऐसे समय में सरकार के साथ-साथ तमाम सामाजिक संगठन इन लोगों के लिए खाद्य सामग्री की व्यवस्था कर रहे है. इस कड़ी में आज हमने अपने संस्था डीपीएमआई में लगभग 50 गरीब और निर्धन परिवार को खाद्य सामग्री प्रदान की ताकि यह लोग इस संकट से कुछ तो उभर पाए.
इस मौके पर विनोद बछेती ने लोगों से अपील की आप सभी आदरणीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील को मानते हुए कोरोना को हराने के लिए अपने घरों में सुरक्षित रहे और देश को भी सुरक्षित करें. तभी हम कोरोना वायरस की इस चेन को तोड़ना में महत्वपूर्ण भूमिका निभा पाएंगे.
-जगमोहन आजाद