नवी मुंबई. नवी मुंबई में हुई उत्तराखंडी चौपाल (Uttarakhandi Chaupal) चिंतन बैठक का समापन उद्योगपति डी.बी. चंद जी के सारगर्भित संबोधन के साथ हुआ. डी.बी. चंद जी ने अपने संबोधन में कहा कि सभी प्रवासियों को समाज हित के लिए आगे आना है तो सबसे पहले दलगत राजनीति को छोड़ना होगा.
उन्होंने कहा, क्योंकि यहां हम सिर्फ और सिर्फ उत्तराखंड व प्रवासी समाज के हितों की बात कर रहे हैं. हम उत्तराखंड के भू कानून पर चर्चा कर रहे हैं, लेकिन वहां सभी पार्टियों के नेताओं ने कई सौ एकड़ की जमीनें खुद खरीद रखी हैं, ऐसे में वो क्यों चाहेंगे कि ऐसा भू कानून बने, जिससे उनको भी परेशानी हो जाए. इसलिए जनता को राजनीतिक पार्टियों, सरकारों से नहीं, जनता को खुद आवाज बुलंद करनी होगी और जब जनता मुखर होगी तो सरकारों को उनकी आवाज सुननी पड़ेगी.
यह भी पढ़ें : गांव के बैंक में रखें सेविंग का कुछ अंश : के. एस. पंवार
डी.बी. चंद जी ने कहा कि मुंबई के प्रवासियों की सभी संस्थाओं से एक एक सदस्य चुनकर एक महासंघ की स्थापना की जा सकती है जो सभी प्रवासियों और संस्थाओं का प्रतिनिधित्व कर सकती है. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आज हम उत्तराखंड में बाहरी लोगों के घुस जाने की बात को लेकर हाईतौबा कर रहे हैं, लेकिन इन बाहरी लोगों को घुसा कौन रहा है, इस पर कोई नहीं बोल रहा! हमारे ही लोग पहाड़ों की जमीन का सौदा कर रहे हैं, वे मैदानी क्षेत्रों में जमीन बेच रहे हैं और गांव गांव तक किराए की लालच में अन्य बाहरी लोगों को कमरे दे रहे हैं.
उन्होंने चिंता व्यक्त कि बाहरी लोग अपने 10 लोगों को आसपास बसा रहे हैं और हम उत्तराखंडी बाहरी लोगों के कारण अपने प्लाट बेच रहे हैं. ऐसे में उनकी संख्या बढ़ेगी नहीं तो और क्या होगा. चौपाल में रखे गए बिंदुओं पर एक पत्र तैयार कर शीघ्र सरकार तक पहुंचाया जाएगा और आगामी समय में एक कमेटी गठित करने की बात भी चौपाल के दौरान कही. अंत में समाजसेवी डी.बी. चंद जी ने सभी का आभार मानते हुए सफल चौपाल के लिए आयोजकों को बधाई दी.
उत्तराखंड भवन में 70 से 50 प्रतिशत छूट देने की मांग
चौपाल के मुख्य संयाेजक मनोज भट्ट ने उत्तराखंड भवन में प्रवासी उत्तराखंडियों को डिस्काउंट देने की बात पुरजोर ढंग से रखी. जिस पर तय किया गया कि मुंबई की सभी उत्तराखंडी संस्थाएं 10 दिसंबर तक उत्तराखंड भवन में 70 से 50 प्रतिशत छूट देने की मांग वाला पत्र जारी करेंगी, जिसे राज्य संपत्ति विभाग उत्तराखंड को सौंपा जाएगा. इस आयोजन में प्रतिभाग करने के लिए आयोजक मंडल के संयोजन मनोज भट्ट, सुरेश काला, प्रणीण ठाकुर, मनोज दानू, ज्योति राठौर आदि ने सभी का आभार माना.
इस अवसर पर, नगरसेवक बाहदुर सिंह बिष्ट, बीडी पाठक, उद्योगपति सुरेश राणा, समाजसेवी चामूसिंह राणा, मोहन जोशी, फिल्म निर्मात्री मीनाक्षी भट्ट, दया राम सती, महावीर रावत, एड. सीमा बर्तवाल, भरत लोहार, बुदधि प्रसाद देवली, महेश रजवार, रमण मोहन कुकरेती, उर्बादत्त जोशी, सुशील जोशी, ज्योति राठौर, कुशलानंद अंथवाल, प्रयाग रावत, प्रवीण ठाकुर, नवीन चंद्र भट्ट, बलवीर रावत, राकेश पुंडीर, प्रवित्री चंद, हेमा कन्याल, मीना शर्मा, शशि नेगी, नमिता कफ़लिया, लक्ष्मण ठाकुर, दिनेश बिष्ट, गोविंद आर्य, नवीन भट, केदार जोशी सहित कई लोग उपस्थित रहे.