मुंबई. इंडियन आइडल 2021 के विजेता पवनदीप राजन (pavan deep rajan) व उपविजेता अरुनिता कांजीलाल ने आज महाराष्ट्र के राज्यपाल श्री भगतसिंह कोश्यारी जी से भेंट कर महामहिम का आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्री राज बिष्ट जी के नेतृत्व में महाराष्ट्र के राजभवन में गए इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन व उपविजेता अरुनिता कांजीलाल को राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी जी ने प्रतियोगिता जीतने के लिये बधाई दी और दोनों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रहे श्री राज बिष्ट जी ने बताया कि महामहिम राज्यपाल जी ने इस अवसर पर कहा है कि पवनदीप राजन की इस शानदार उपलब्धि से उत्तराखंड का नाम रौशन हुआ है और इस खुशी में जल्द महाराष्ट्र के राजभवन में पवनदीप राजन का एक सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसमें उत्तराखंड और महाराष्ट्र के जाने माने लोगों को आमंत्रित किया जाएगा। राजभवन में दोनों कलाकारों ने अपने मधुर स्वर में कुछ गीत गाकर भी महामहिम राज्यपाल को सुनाए।
राज्यपाल जी से भेंट करने गए पवनदीप राजन व शिष्टमंडल में समाजसेवी चामूसिंह राणा जी, उद्योगपति जगदीश सामंत जी, कौथिग फाउंडेशन के कार्यकारी अध्यक्ष व नमो मोर्चा के प्रदेश संगठन मंत्री श्री सुशील कुमार जोशी जी, कौथिग फाउंडेशन मुंबई के आर्गेनाइजर व युवा उद्यमी श्री मनोज भट्ट जी व सोनी टीवी समूह के अधिकारी मौजूद रहे।











