टिहरी. जनपद टिहरी गढ़वाल में पुलिस विभाग द्वारा नशीले पदार्थों को ना, जिंदगी को हां, थीम के अन्तर्गत नारकोटिक्स/ड्रग्स के विरुद्ध कार्यवाही एवं जागरूकता अभियान के तहत सम्पूर्ण जनपद के सभी थानों द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है.
जिसके अंतर्गत स्थानीय व्यापारियों, जन प्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं के साथ जनसंवाद स्थापित किया जा रहा है व स्कूल/कॉलेज के छात्रों को सभी प्रकार के नशे से दूर रहने की सलाह दी जा रही है. टिहरी गढ़वाल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री नवनीत भुल्लर के आदेशनुसार टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे इस जागरूकता अभियान के तहत अलग अलग स्थानों में संयुक्त रूप से रैली निकालकर क्षेत्रवासियों को नशे के विरूद्ध पोस्टर, बैनर व स्लोगन के माध्यम से जागरूक किया जा रहा है व नशे के विरूद्ध पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में सहयोग करने की अपील की जा रही है.
रैली में प्रतिभाग करने वाले सभी लोगों द्वारा नशे के विरूद्ध टिहरी पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान की भूरी- भूरी प्रसंशा की जा रही है व अन्य लोगों को भी नशे के विरुद्ध जागरूक करने का संकल्प लिया जा रहा है. इस अभियान के दौरान टिहरी पुलिस ने बताया कि विभाग नशे के विरुद्ध कार्यवाही करने के लिए प्रतिबद्ध है. नशे का कारोबार करने वालों की गिरफ़्तारी की जा रही है.