–कृष्ण चन्द्र
घनसाली। प्रखंड भिलंगना में स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत कार्यरत 48 राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारियों ने प्रदेश संगठन के आह्वान पर अपनी 9 सूत्रीय मांगों के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है। जिसमे कर्मचारी 28 से 31 तारीख तक काला फीता बांध कर आधा दिन ही कार्य करेंगे।
NHM ब्लॉक अध्यक्ष डॉ. अनुभव कुड़ियाल ने बताया कि कोरोना काल मे सविदा कर्मचारी दिन रात ड्यूटी कर रहा है, जिसमें प्रसव संबंधित, आपातकालीन सेवायें, कोविड़ टीकाकरण, कोविड़ सैंपलिंग, आइसोलेशन, रिपोटिंग, कोविड मरीजो को सीसीसी सेंटर पहुँचाने जैसे महत्त्वपूर्ण कार्य हैं कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि अगर सरकार द्वारा संगठन की मांगों कर कोई सकारात्मक निर्णय न लिया गया तो भिलंगना के समस्त NHM संविदा कर्मचारी 1 जून से पूर्ण कार्य बहिष्कार करते हुए होमआइसोलेशन में चले जायेंगे। आंदोलन में, सचिव जगदीप बिष्ट, डॉ. हुकम सिंह, डॉ. प्रियंका, अमिता, मुकेश भण्डारी, अनिल रमोला व अन्य सभी NHM कर्मचारी मौजूद रहे।
यह हैं 9 सूत्रीय मांगें
- विभागिय ढांचे में कर्मियों के लिए एक्स कैडर का गठन
- सामूहिक स्वास्थ्य बीमा/गोल्डन कार्ड की सुविदा
- वेतन विसंगति दूर की जाए
- ढांचागत पदों की नियुक्ति में nhm कर्मियों को वरीयता
- सेवा नियमावली लागू की जाए
- आउटसोर्सिंग से नियुक्तिया न कि जाए
- सेवा दौरान मृत्यु होने पर कर्मी के परिवार को आर्थिक सहायता व रोजगार
- 2018 से लंबित पड़े लॉयल्टी बोनस का भुगतान
- वार्षिक वेतन वृद्धि 5 % की जगह 10% की जाए।