देहरादून. मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों संग देहरादून के न्यू कैंट रोड़ का निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि नाली का निर्माण किया जाना अति आवश्यक हो गया है और उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि अतिशीघ्र नाली निर्माण के लिए आगणन बनाकर शासन को भेजें.
विधायक जोशी ने बताया कि विभाग द्वारा न्यू कैंट रोड़ का सुधारीकरण का कार्य किया जा चुका है और स्थानीय लोगों ने बताया कि नाली पूर्ण रुप से क्षतिग्रस्त हो चुकी है. नाली गहरी है जिस वजह से सड़क से दुकान तक जाने में कई बार दुर्घटना का खतरा बना रहा रहता है. क्षेत्रवासियों के समस्या के निराकरण के लिए उनके द्वारा अधिकारियों को मौके पर बुलाकर समस्या के समाधान के निर्देश दिये.
विधायक जोशी ने कहा कि कैंट रोड़ में नाली निर्माण का कार्य अतिशीघ्र होगा. इस अवसर पर लोनिवि निर्माण खण्ड के ईई राजेश कुमार, स्थानीय पार्षद भूपेन्द्र कठैत, डा0 एनएल अमोली, विनय अग्रवाल, सुनील अग्रवाल, अशोक गुप्ता, संदीप त्रिपाठी, अतुल त्रिपाठी उपस्थित रहे.