मुंबई. मुंबई से उत्तराखंड के रेल यात्रियों के लिए लंबे समय बाद खुशखबरी है. कुर्ला से उत्तराखंड जाने वाली लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 02171 से 15 अक्टूबर से अगले आदेशों तक हर सोमवार को प्रस्थान करेगी. बता दें कि कोरोना के कारण मुंबई से उत्तराखंड आने वाली एवं उत्तराखंड से मुंबई जाने वाली सभी डारेक्ट ट्रेनें बंद थी, अब 15 अक्टूबर से लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी स्पेशल ट्रेन चलने लगेगी.
नवरात्र दशहरा पर्व के उपलक्ष्य में रेलवे प्रशासन ने यात्री सुविधा के लिए जो अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाने का ऐलान किया है उन विशेष ट्रेनों में यह ट्रेन भी शामिल है. यह केवल आरक्षित ट्रेनें होंगी. रेल प्रशासन ने यात्रियों से आरक्षित श्रेणी में यात्रा करने की अपील की है. रविवार से इन सब ट्रेंनों के आरक्षण टिकट बुक कराने की सुविधाएं मुहैया कराई गई है.
लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी स्पेशल ट्रेन नंबर 02171 डाउन लोकमान्य तिलक टर्मिनस-हरिद्वार एसी विशेष ट्रेन 15 अक्टूबर से अगले आदेशों तक हर सोमवार व गुरुवार को 07.55 बजे रवाना होगी और अगले दिन 12.55 बजे हरिद्वार स्टेशन पहुंचेगी. जिसका स्टॉप-नाशिक- 11.03/11.05, भुसावल- 14.10/14.15, भोपाल, झांसी, आगरा, हजरत निजामुद्दीन, मेरठ सिटी, टपरी, रूड़की है.
ट्रेन संख्या- 02172 अप हरिद्वार-लोकमान्य तिलक टर्मिनस एसी स्पेशल ट्रेन 16 अक्टूबर से अगले आदेशों तक मुंबई के लिए हर मंगलवार व शुक्रवार को 18.30 बजे हरिद्वार स्टेशन से रवाना होगी और अगले दिन 23.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी. केवल आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को इन विशेष ट्रेनों में यात्रा करने की अनुमति होगी.