टिहरी। शुक्रवार (29 दिसंबर 2024) को जिला पंचायत टिहरी गढ़वाल के वर्ष 2019-24 कार्यकाल की अंतिम बैठक नई टिहरी जिला पंचायत सभागार में सपन्न हुई। कार्यकाल की अंतिम बैठक इस के दिन जिला पंचायत अधिकारियों और कर्मचारियों की ओर से इस कार्यकाल के सभी सदस्यगणों का सम्मान किया गया।
इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण (Mrs. Sonadevi Sajwan) ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सदस्यगणों का आभार व्यक्त किया। अध्यक्षा श्रीमती सोनादेवी सजवाण ने कहा कि इन पांच साल में सभी के सहयोग से जनपद में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र माेदी जी (Prime Minister Shri Narendra Modi ji) और मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami ji) के आशीर्वाद से केंद्र और राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ जपनद के अंतिम छोर पर बैठे नागरिकों तक पहुंचाया गया। इसमें सभी सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और सदस्यगणों की भूमिका सराहनीय रही।
हिंदाव और ग्याहरगांव हिंदाव की समस्त जनता का भी माना आभार
जिला पंचायत के कार्यकाल की अंतिम बैठक के बाद श्रीमती सोनादेवी सजवाण और अखोड़ी जिला पंचायत वार्ड के सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण (Raghuveer Singh Sajwan) ने अपने इस सफल कार्यकाल के लिए अवसर देने के लिए हिंदाव और ग्याहरगांव हिंदाव की समस्त जनता का आभार जताया है। अध्यक्षा जी ने कहा कि हिंदाव की जनता ने हडियाणा मल्ला वार्ड से मुझे निर्विरोध जिला पंचायत भेजकर जो आशीर्वाद दिया उसके लिए मैं हमेशा क्षेत्रवासियों की आभारी रहूंगी। उन्होंने कहा कि मैंने जिला पंचायत अध्यक्ष की जिम्मेदारी के साथ-साथ हिंदाव और ग्याहरगांव हिंदाव क्षेत्र के लिए अनेक विकास की योजनाओं को धरातल पर साकार करने की पूरी कोशिश की और आगे भी जनपदवासियों की सेवा में जुटी रहूंगी। अखोड़ी जिला पंचायत वार्ड के सदस्य श्री रघुवीर सिंह सजवाण ने भी सभी जनपद और क्षेत्रवासियों का आभार जताया है।