देहरादून. आज डीपीएमआई संस्थान देहरादून तथा श्री रूद्र हिमालय जनजागृति समिति देहरादून द्वारा माननीय सांसद एवं बीजेपी के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख श्री अनिल बलूनी जी जन्मदिन के अवसर पर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ माननीय विधायक राजपुर श्री खजान दास द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया.
इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री नरेंद्र सिंह जी ने रक्तदान के बारे में लोगों को जागरूक किया तथा कोरोना काल के इस मुश्किल घड़ी में समय-समय पर रक्तदान करते रहने की आवश्यकता के बारे में बताया. माननीय विधायक श्री खजान दास द्वारा डीपीएमआई संस्थान के इस कार्य की सराहना की तथा संस्थान को शुभकामनाएं देते हुए संस्थान के उज्जवल भविष्य की कामना की.
कार्यक्रम में लगभग 22 यूनिट रक्तदान किया गया. इस अवसर पर संस्थान के निदेशक श्री नरेंद्र सिंह के अलावा संस्थान के एडमिन हेड श्री अश्वनी शैली संस्थान की फैकल्टी संगीता के साथ सतीश चंद्र, विक्रम श्रीवास्तव , श्री बद्री छाबड़ा, श्री विनय कुमार, विकास सिंह, विपिन सिंह आदि उपस्थित थे.