-जगमोहन “आजाद”
श्रीनगर. कोरोना वायरस के चलते अभी देश भर लॉकडाउन चल रहा है. जिसके चलते लोग जगह-जगह फंसे हुए हैं. ऐसे में समय में लोगों के सामने जो सबसे बड़ी दिक्कत आ रहा हैं, वह राशन का खत्म होना. इस का सबसे ज्यादा जिन लोगों को सामना करना पड़ रहा है, वह है उत्तराखंड में दूरस्थ क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीण, जिनको सबसे ज्यादा चुनौतियों का समान करना पड़ रहा है. ऐसे समय में सरकार के साथ-साथ कई सामाजिक संगठन भी इन लोगों की मदद के लिए आगे आए हैं. जिनमें मोहन काला फाउंडेशन अग्रणीय भूमिका निभा रही है.
दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों की ले रहे सुध
कोरोना महामारी के दौर को देखते हुए हमेशा की तरह मोहन काला फाउंडेशन ने अपना हाथ पहाड़ के इन दूर-दराज के क्षेत्रों में रह रहे ग्रामीणों की मदद के लिए बढ़ाए हैं. समाजसेवी मोहन काला ने श्रीनगर विधानसभा एवं इसके आस-पास के गांव और बाजारों में कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए लोगों लगभग 15000 मास्क वितरित किए, इसी के साथ कई जरूरतमंद और निर्धन परिवारों तक निःशुल्क राशन पहुंचाया है.
श्रीनगर के दूरस्थ गांव तक पहुंचा रहे मास्क
इससे पहले भी मोहन काला फाउंडेशन के कार्यकर्ता श्रीनगर विधानसभा क्षेत्र के दूरस्थ गांव तक मास्क और राशन पहुंचा चुके है. इस बारे में समाजसेवी मोहन काला ने अपने संदेश में बताया कि इस समय हमारे सामने सबसे बड़ी प्राथमिकता हैं कि हम ग्रामिणों तक मास्क पहुंचाएं ताकि वह संक्रमण से बच सकें. इसी के साथ आज पहाड़ पर कई गांव ऐसे हैं. जहां बहुंत गरीब लोग निवास करते हैं, उनके पास जो राशन था वह भी खत्म हो चुका है. लेकिन वह लोगों बजारा तक नहीं पहुंच सकते हैं कि क्योंकि परिवहन व्यवस्था बंद है. इसलिए हमने इन दूरस्थ गांव तक अपने कार्यकर्ताओं को भेजा है. जो कई किलोमीटर पैदल चल कर इन गांव तक पहुंच रहे और जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान कर रहे है.
श्री मोहन काला जी ने बताया की श्रीनगर विधानसभा में हमने लगभग 300 युवा और उनके परिवारों को जो देहरादून, दिल्ली, अमृतसर, बेंगलोर और मुम्बई में परेशान थे और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए थे. इन लोगों तक हमने राशन पहुंचा दिया है.
आपको बता दें कि इससे पहले भी मोहन काला, मोहन काला फाउंडेशन के तत्ववाधान में कई विवधवाओं में उत्तराखंड के जनमानस को सहयोग कर चुके हैं. इसी के साथ मोहन काला तमाम माध्यमों से लोगों तक संदेश पहुंचा रहे कि इस विपदा के समय में यदि किसी को भी मास्क की ज़रूरत है या जिस किसी को देहरादून, दिल्ली या मुम्बई या अन्य शहरों में कोरोना महामारी में मदद चाहिये वह हमें संपर्क कर सकते है. हम हर संभव उन लोगों तक मदद पहुंचाने की कोशिश करेंगे.
मोहन काला फाउंडेशन कार्यकर्ता आयुष मियाँ, सुशील गोदियाल, गोविंद नेगी, प्रकाश गोदियाल, रमेश शर्मा, नरेंद्र नेगी, योगी भण्डारी आदि इस कोरोना बीमारी को दूर भगाने और समाज के पीड़ित वर्ग को सहायता पहुँचाने के लिये साथ दे रहे हैं.