घनसाली. उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में घनसाली विधानसभा से विधायक शक्तिलाल शाह ने 20516 वोट से विजय हासिल कर अपने प्रतिद्वंद्वी धनिलाल शाह को 10 हजार से ज्यादा मतों से पराजित किया है. धनीलाल शाह को कुल 10447 मत मिले. वहीं भीमलाल आर्य को 9091 वोट मिले, वहीं दशर्नलाल आर्य को 4717 वोट मिले और वे चौथे स्थान पर रहे. प्रदेश में भाजपा सरकार बनने और घनसाली से विधायक शक्तिलाल शाह की जीत से भाजपा कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं.