देहरादून। माननीय विधायक घनसाली शाक्ति लाल शाह जी ने घनसाली विधानसभा क्षेत्र के सीमान्त ग्राम पंचायत गंगी, गेंवाली, पिन्सवाड, मेंड मरवाडी आदि गांवों को आर्गेनिक क्षेत्र घोषित करने की मांग की है।
घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह जी ने उतराखंड सरकार के कृषि विपणन उद्यान एवं फलोद्यान मंत्री सुबोध उनियाल जी से मुलाकात कर क्षेत्र की मांगों का ज्ञापन सौंपा। माननीय विधायक शक्तिलाल जी ने कृषि मंत्री जी को अवगत कराया की आर्गेनिक क्षेत्र ना होने से किसानों को उक्त उत्पादित फसलों की सही कीमत नहीं मिल पाती है। सीमांत क्षेत्र में किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर विधायक जी ने मंत्री जी को अवगत कराया। इस अवसर पर करणसिंह घनाता आदि मौजूद रहे।