घनसाली. घनसाली के विधायक शक्तिलाल शाह ने आज उत्तराखंड विधानसभा सत्र के दौरान दिवंगत चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. वहीं घनसाली में जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेवाल, प्रताप सजवाण, डा. नरेन्द्र डंगवाल, समाजसेवी दर्शनलाल आर्य, उनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश भुजवान आदि ने कैंडिल मार्च निकालकर सीडीएस बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित की.
घनसाली बाजार में टिहरी जनपद के जिला उपाध्यक्ष सोहनलाल खंडेवाल के नेतृत्व व व्यापार मंडल घनसाली के अध्यक्ष डा. नरेन्द्र डंगवाल जी की अध्यक्षता में घनसाली बाजार में कैंडिल मार्च निकाल कर सीडीएस बिपिन रावत, मधुलिका रावत व हैलीकाप्टर हादसे में शहीद हुए दिवंगत योद्धाओं को श्रद्धांजलि दी गई.
इस अवसर पर घनसाली के सैकड़ों समाजसेवियों, भाजपा के वरिष्ठ श्रेष्ठ कार्यकताओं के अलावा स्थानीय रहिवासियों ने नम आखों से दिवंगत शहीदों को याद किया. इस कैंडिल मार्च में शिक्षक, प्रबुद्ध लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए और सीडीएस बिपिन रावत अमर रहे के नारों के साथ अपनी संवेदनाएं व्यक्त की. सीडीएस बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए यह कैंडिल मार्च बाजार से निकाला गया और हनुमान मंदिर में उनके चित्र पर पुष्पांजलि एवं कैंडिल जला कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई. इस अवसर पर हुलानाखाल मंडल के अध्यक्ष प्रताप सतवाण, समाजसेवी दर्शनलाल आर्य, प्रेम त्रिकोटिया, शिक्षक आरबी सिंह सहित कई लोगों ने सीडीएस बिपिन रावत जी को श्रद्धांजलि व्यक्त की.