टिहरी। टिहरी के लोकप्रिय विधायक डाक्टर धन सिंह नेगी ने अधिकारियों की बैठक ली। इस दौरान विधायक नेगी ने PMGSY को लेकर कड़ी फटकार लगाते हुए एक सप्ताह मे लोगों के अवशेष भुगतान करने का समय दिया।
उन्होंने PMGSY को बागी मठियान गांव सड़क के अवशेष प्रतिकर देने, खांडखाला- महड़ सड़क का प्रस्ताव भेजने, टिपरी- चाह गडोलिया सड़क में लोगों का अवशेष भुगतान करने व मरमत करने के निर्देश दिए। बैठक मे स्वजल विभाग को प्रवासी लोगों के लिए समुदायिक शौचालय बनवाने, DSO को नये राशनकार्ड तत्काल देने के निर्देश दिए।
डा. नेगी ने खण्ड विकास अधिकारी चंबा और जाखणीधार को निर्देश दिए की मनरेगा के जॉब कार्ड परिवार के बजाय चूल्हे के आधार पर बनाये. जिससे घर लौटे प्रवासी लोगों को रोजगार मिल सके.
विधायक नेगी ने लोक निर्माण विभाग को सुरसिंग धार – बटखेम- लामकोट- भोनाबागी सड़क और साबली- चवालखेत – बुडोगी सड़क के लिए वन विभाग की Noc हेतु प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए।
इस दौरान जिला विकास अधिकारी आनंद सिंह भाकुनी, दुग्ध संघ के अध्यक्ष जगदम्बा बेलवाल, प्रमुख जाखणीधार सुनीता देवी, पूर्व प्रमुख बेबी असवाल, प्रमुख चंबा शिवानी बिष्ट, pwd के अधीक्षण अभियंता एन पी सिंह , EE कलम सिंह नेगी, DSO मुकेश, स्वजल के बी. एस राणा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. आर्य, PMGSY टिहरी के EE श्रीवास्तव, Pmgsy चंबा के EE पंत, सहकारी बैंक के निदेशक नरेश नेगी, महाजन पंवार आदि उपस्थित थे।