टिहरी। टिहरी के विधायक श्री धनसिंंह नेगी जाखणी धार ब्लॉक मेंं 2 करोड़ की लागत से 3 किलोमीटर सड़क स्वीकृत कर कार्य प्रारंभ किया।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य विनोद विष्ट पूर्व प्रमुख बेबी असवाल जेष्ठ प्रमुख आशा राम थपलियाल विकर्म उनाल प्रधान रगड़ा दीप देवी कुमारधार सपना देवी गजेंद्र सेनवाल वीरेंद्र लामा शिव सिंह लामा मातवर लामा त्रिलोक बिष्ट ज य सिंह सहित बड़ी संख्या मे ग्रामिण उपस्थित थे।
सड़क निर्माण के कार्य से ग्रामीणों मे जोरदार उत्साह देेखा गया। विधायक ने कहा कि सभी गावों को सड़क से जोड़ रहा हूँ, सभी गावों मे मिलेगा पीने का पानी गांव में टैंक बनाकर पेयजल उपलब्ध कराने के प्रयास जारी हैं।