घनसाली. यूट्यूब पर गीत संगीत की गतिविधियों को विस्तार देने के लिए इस क्षेत्र में जुड़े कुछ युवाओं ने एक और माया फिल्म प्रोडक्शन लांच किया है. हाल ही में लांच माया फिल्म प्रोडक्शन के प्रोडयूसर बिक्रम भुजवाण हैं और मैनेजिंग डायरेक्टर महादेव आर्य हैं, जबकि उनकी टीम में कई संगीत क्षेत्र से जुड़े युवा सहयोग कर रहे हैं. माया फिल्म प्रोडक्शन पर पहला गीत गायक बिक्रम भुजवाण का बांध पुलमा रिलीज किया गया है.
बांध पुलमा को उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार संजय राणा ने संगीत से सजाया है. विकास उनियाल द्वारा संपादित गीत बांध पुलमा में रिकार्डिस्ट विक्की जुयाल हैं, तो सहायक प्रोडयूसर विनोद शाह हैं. माया फिल्म प्रोडक्शन पर एक वीडियों गीत के साथ ही 3 गीत रिलीज हो चुके हैं, जिनमें हीरा जोगियाण जो कि बिक्रम भुजवाण व प्रियंका पंवार के सुरों से सजा है, वहीं एक और गीत भानु भाटिया भी लांच हुआ है. भानु भाटिया में बिक्रम भुजवाण के साथ उत्तराखंड की स्वर कोकिला मीना राणा जी ने अपनी मधुर आवाज दी है.