धारचूला. कोरोना संकट के कारण चल रहे लाकडाउन में कई गरीब परिवारों, मजदूरों पर खानेपीने का संकट आ रखा है, इस संकट को कम करने कुछ जनप्रतिनिधियों ने बीड़ा उठा लिया है. ऐसे ही लोकप्रिय जनप्रतिनिधि हैं धारचूला विधानसभा के विधायक हरीश धामी. कोरोना के इस संकट में क्षेत्र में कोई भी गरीब परिवार, मजदूर भूखा न रहे उन्हें राशन आदि देने का संकल्प विधायक हरीश धामी जी ने लिया है.
विधायक हरीश धामी जी ने धारचूला विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत समस्त सामाजिक कार्यकर्ता, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ज़िला पंचायत सदस्य (चाहे वो किसी भी पार्टी से ताल्लुक़ रखता हो) से अनुरोध किया है कि वे अपने अपने क्षेत्र के ऐसे लोगों की लिस्ट बनाने की कृपा करें. विधायक हरीश धामी ने कहा कि क्षेत्र में विधवा, विकलांग, जिनकी आर्थिक स्तिथि अच्छी ना हो, जो गरीब हों और राशन की ज़रूरत हो ऐसे लोगों के बारे में अवगत कराएं. विधायक हरीश धामी जी ने अपने कुछ सहयोगियों के साथ साथ परम मित्रों ने ख़ुद के संसाधन से 10,000 ज़रूरतमंद लोगों तक राशन पहुँचाने का लक्ष्य रखा हैं.