देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने मंगलवार को सचिवालय में आयोजित बैठक में हरिद्वार विशिष्ट कॉरिडोर, पिथौरागढ़ एयरपोर्ट के संचालन, मानसखंड कॉरिडोर, रामनगर- रानीखेत सड़क मार्ग, माँ पूर्णागिरि धाम में संचालित विकास कार्यों की जानकारी ली एवं अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.
मुख्यमंत्री श्री धामी ने संबंधित अधिकारियों को 1 सप्ताह के भीतर प्रदेश की गड्ढा मुक्त सड़कों का स्टेटस उपलब्ध कराने के निर्देश देते हुए कहा कि सुगम और सुरक्षित यात्रा जनता का अधिकार है.
जनता की सुविधाओं का ध्यान रखना राज्य सरकार की सबसे बड़ी प्राथमिकता है. मुख्यमंत्री श्री धामी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सड़कों की मरम्मत/अनुरक्षण तथा गड्ढा मुक्ति का कार्य संबंधित विभागों द्वारा किसी भी स्थिति में शीघ्र पूरा किया जाए तथा कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए.
बैठक में मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु, पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार, अपर मुख्य सचिव श्रीमती राधा रतूड़ी सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.