देहरादून। उत्तराखंड में 8 जून तक लाकडाउन बढ़ गया है। इस बार लाकडाउन की शर्तें अधिकांशतः पहले जैसे ही रहेंगी। दुकानों को खोलने के लिये थोड़ा छूट दी गई है और अब हफ्ते में 2 दिन के लिये 1 जून और 5 जून को 8 बजे से 1 बजे तक , परचून की दुकाने खुलेंगी। इसके अलावा – 1 एक दिन 1 जून को किताबो और स्टेशनरी की भी दुकानें खुलेंगी। शेष व्यवस्था यथावत रहेगी।
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में कुछ दिनों से कोरोना का कहर कम होता नजर आ रहा है, बीते 50 दिनों में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी से गिरावट आ रही है। लोगों की स्वास्थ्य रक्षा के मद्देनजर मामलों को और कम होने तक राज्य सरकार किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरतना चाहती है, इसलिए स्थिति के अनुरूप समय समय पर निर्णय लिए जा रहे हैं।
महाराष्ट्र में 15 जून तक बढ़ा लाकडाउन
उधर, महाराष्ट्र में कोरोना से निपटने कड़े प्रतिबंध 15 जून तक लागू रहेंगे। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने कल अपने लाइव सम्बोधन में राज्य में लाकडाउन बढाने का ऐलान किया। महाराष्ट्र में अत्यावश्यक सेवा की दुकानें अब दिन दो बजे तक खुली रहेंगी। पहले यहाँ सुबह 7 बजे से 11 बजे तक दुकानों को खोलने की अनुमति थी।