टिहरी. उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष श्री करन माहरा के निर्देश पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा अनुमोदित जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के ब्लाक एवं नगर कांग्रेस कमेटियों के नव नियुक्त अध्यक्षों की नियुक्ति का ऐलान कर दिया गया है. बालगंगा ब्लाक में श्री पूरब सिंह पंवार को अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है, वहीं भिलंगना ब्लाक अध्यक्ष श्री लक्ष्मी प्रसाद जोशी को बनाया गया है.
जिला कांग्रेस कमेटी टिहरी गढ़वाल के अध्यक्ष राकेश राणा ने सोमवार को बताया कि सभी नवनियुक्त अध्यक्षों से तत्काल प्रभाव से अपना पदभार ग्रहण कर कांग्रेस की रीति और नीति के तहत पार्टी को मजबूत करने में अपना योगदान देने की अपेक्षा की गई है. श्री राकेश राणा ने कहा कि कांग्रेस की यह टीम अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के माननीय अध्यक्ष श्री मलिकार्जुन खड्गे जी, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय राहुल गांधी जी, श्रीमती सोनिया गांधी जी, प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष करण माहरा जी के हाथों को मजबूत करते हुए कांग्रेस की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देगी.
कांग्रेस ने अपने नवनियुक्त ब्लॉक अध्यक्षों में- बाल गंगा ब्लाक श्री पूरब सिंह पंवार, भिलंगना ब्लाक श्री लक्ष्मी प्रसाद जोशी, चम्बा ब्लाक श्री साब सिंह सजवाण, चम्बा नगर श्री शक्ति प्रसाद जोशी, जाखणीधार ब्लाक श्री रमेश लाल, नैनबाग ब्लाक श्री दर्शनलाल नौटियाल, थत्यूड ब्लाक श्री सुरेन्द्र सिह रावत, सत्यों ब्लाक श्री गम्भीर सिंह नेगी, थौलधार ब्लाक श्री श्रीपाल सिंह पंवार, प्रतापगर ब्लाक श्री बरफचन्द रमोला, रजाखेत ब्लाक श्री मान सिंह रौतेला और रामगढ़ ब्लाक श्री भरत सिंह बुटोला को पार्टी को मजबूत करने की जिम्मेदारी दी है.