मुंबई. देश में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों की बीच आज एक बड़ी खबर आगामी गणेशोत्सव को लेकर मुंबई के लागबाग गणेशोत्सव मंडल से आ गई है. इस बार कोरोना को देखते हुए मुंबई में लागबाग के राजा भक्तों को दर्शन देने विराजमान नहीं होंगे. लागबाग गणेशोत्सव मंडल ने इस बार इस उत्सव को 11 दिन आरोग्य उत्सव के रूप में मनाने का निर्णय लिया है. इस दौरान रक्तदान, प्लाज्मा बैंक की मदद मंडल करेगा. लागबाग गणेशोत्सव मंडल ने कोरोना में भीड़भाड़ रोकने और गणेश भक्तों को संक्रमण के बचाव के लिए यह फैसला लिया है. बता दें कि इस बार गणेश चतुर्थी 22 अगस्त को है.
Mumbai’s Lalbaughcha Raja Ganeshotsav Mandal has decided not to hold Ganeshotsav this time in wake of #COVID19 pandemic. A blood & plasma donation camp will be set up in its place: Lalbaughcha Raja Ganeshotsav Mandal (in the picture – last year’s Ganpati idol at Lalbaughcha Raja) pic.twitter.com/1FiHg68QAX
— ANI (@ANI) July 1, 2020
मंडल के पदाधिकारियों के अनुसार, गणेश उत्सव के दौरान ब्लड डोनेशन कैंप लगाकर पुलिसवालों की मदद करेंगे. कोरोना से मरने वाले पुलिसकर्मियों के परिवारों की आर्थिक मदद भी की जाएगी. लालबाग के राजा गणेशोत्सव मंडल के सेक्रेटरी सुधीर साल्वी ने कहा- कि इस बार गणेश उत्सव के बजाय मंडल मुख्यमंत्री राहत राहत कोष में दान करेगा. साथ ही एलओसी और एलएसी में शहीद हुए जवानों के परिवार की मदद की जाएगी.
Instead of celebrating Ganeshotsav in a grand way, Labaughcha Raja Mandal will donate the amount to CM’s Relief Fund. We will also felicitate families of martyrs who have lost their lives at LOC & LAC: Sudhir Salvi, Secretary of Lalbaugcha Raja Ganeshotsav Mandal https://t.co/BT5uTkfFC4 pic.twitter.com/unI3cbkGmR
— ANI (@ANI) July 1, 2020
इससे पहले महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, डिप्टी सीएम अजित पवार और गृहमंत्री अनिल देशमुख ने मुंबई में गणेश मंडलों के प्रतिनिधियों से इस साल सादगी से मनाने की अपील की थी.