टिहरी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 (National Education Policy 2020) प्रावधानों के तहत एससीईआरटी के तत्वावधान में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान टिहरी गढ़वाल (District Institute of Education and Training Tehri Garhwal) में 14 अक्टूबर को मातृभाषा उत्सव (mother tongue festival) का आयोजन किया गया.
भारतीय भाषाओं के संरक्षण एवं प्रोत्साहन देने की नीति के तहत राज्य की गढ़वाली जौनपुरी, जौनसारी, कुमाऊनी भाषाओं में कार्यक्रम आयोजित किए गए. विकासखण्ड स्तर पर विकासखण्डों से चयनित बच्चों द्वारा जनपद स्तर पर लोकगीत, लोककथा तथा नाट्य (संवाद) विधाओं में प्रतिभाग किया. विकासखण्ड भिलंगना (Bhilangana Block) के राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैंणी हिंदाव के कक्षा 4 के छात्र आदर्श आर्य पुत्र संजय आर्य ने लोककथा कार्यक्रम में प्रतिभाग कर टिहरी जनपद में द्वितीय स्थान प्राप्त किया.
बता दें कि राजकीय प्राथमिक विद्यालय लैंणी हिंदाव (Government Primary School Laini Hindaw) के प्रधानाध्यापक श्री हृदयराम अंथवाल (Shri Hridayram Anthwal) जी द्वारा छात्र छात्राओं के लिए शिक्षा के साथ नवाचार और बौद्धिक विकास की अनेक नवोन्मेषी पहल की गई हैं. लैंणी हिंदाव ग्रमीण स्कूल के लिए इस पहल के लिए प्रधानाध्यापक श्री हृदयराम अंथवाल जी को शिक्षा क्षेत्र से जुड़े अनेक प्रतिष्ठित पुरस्कारों से नवाजा गया है.
हाल ही में खेल प्रतियोगिताओं में स्थान बनाने के बाद अब मातृभाषा उत्सव में भी विद्यालय ने जनपद में लोककथा प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिता में द्वितीय स्थान हासिल कर एक और उपलब्धि लैंणी हिंदाव स्कूल के नाम की है. टिहरी जिले में दूसरे स्थान पर आए यहां के छात्र आदर्श आर्य को ट्रापी व प्रमाण पत्र देकर सम्मनित किया गया. जनपद स्तरीय इस कार्यक्रम में श्री महिपाल सिंह नेगी वरिष्ठ पत्रकार एवम् समाज सेवी, संजय रावत अजीम प्रेम जी फाउण्डेशन तथा विकास नयाल समग्र शिक्षा अभियान निर्णायक रहें.