हल्द्वानी. जम्मू कश्मीर के कुपवाड़ा में उत्तराखंड का एक और लाल शहीद हो गया है. नैनीताल के ओखलकांडा ब्लाक के रहने वाले जवान यमुना प्रसाद पनेरू शहीद हो गए हैं. 6 कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे शहीद यमुना प्रसाद नियमित पेट्रोलिंग पर थे, जिस दौरान गोलीबारी में वे देश के लिए अमर हो गए. शहीद यमुना प्रसाद 2012 में एवरेस्ट भी फतह कर चुके थे. शहीद यमुना प्रसाद ने तीन भाइयों में मंझोले थे. उनके वीर गति को प्राप्त होने की खबर से उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है. भीमताल विधायक राम सिंह कैड़ा ने शहीद के घर पहुंचकर शोक संवेदना ब्यक्त की.