पनवेल। पिछले वर्ष कोविड के चलते कई ट्रेनें स्थगित हो गई। बाद में कुछ ट्रेनें स्पेशल ट्रेन के नाम से चली। लेकिन उत्तराखंड से महाराष्ट्र आने जाने वाली अनेक ट्रेनों को लेकर लोगों में आज भी पूछताछ की जाती रही है। जिसमें कोच्चीवली से हरिद्वार देहरादून जाने-आने वाली ट्रेन को लेकर सबसे ज्यादा पूछताछ गढ़वाल मंडल के लोग करते देखे गए हैं।
इस बार भी कोरोना के कारण बड़ी संख्या में युवा ग़ांव लौटे हैं और अब जैसे जैसे कोरोना कम हो रहा है, महाराष्ट्र में नौकरी करने वाले गढ़वाल के युवा मुंबई आने वाली ट्रेनों को लेकर एक दूसरे से जानकारी लेने लगे हैं।
महाराष्ट्र, कर्नाटक, केरल तक उत्तराखंड से जाने वाली सबसे लोकप्रिय ट्रेन कोचिवली इन दिनों योगनगरी ऋषिकेश तक आ-जा रही है। इस ट्रेन का नंबर अब 06097 और 06098 है, जो कोचिवली से योगनगरी व योगनगरी ऋषिकेश से कोच्चीवली के बीच चलती है।
यह ट्रेन मुंबई, पुणे, कर्नाटक आने व उत्तराखंड जाने के लिये उत्तराखंडी लोग सबसे ज्यादा पसंद करते हैं। पहले देहरादून तक जाने वाली यह ट्रेन संख्या 06097 कोच्चीवली से एक दिन पहले चलकर शनिवार 10.55 सुबह पनवेल पहुंचती है, जो 11 बजे पनवेल से छूट कर दिल्ली होकर, हरिद्वार, वीरभद्र होते हुए रविवार को करीब 1.40 दोपहर को योगनगरी ऋषिकेश पहुंचती है और सोमवार को यह ट्रेन 06098 योगनगरी से कोच्चीवली के लिये चलती है। महाराष्ट्र में यह ट्रेन वसई, पनवेल आदि स्टेशनों पर रुकती है। यह ट्रेन, मुंबई, नवी मुंबई और लोनावला, पुणे के यात्रियों के लिये सुविधाजनक है।