खटीमा। कोरोना वायरस के डर का असर अब दो देशों की सीमाओं पर भी पड़ने लगा है। उधम सिंह नगर जनपद के खटीमा से लगी नेपाल सीमा पर भारत और नेपाल के अलावा किसी भी तीसरे देश के नागरिक की एंट्री की गई बैन। वीओ- विश्व के 100 से अधिक देशों में कोरोना वायरस का असर फैल गया है। जिसके चलते विश्व में सभी देशों ने दूसरे देश के नागरिकों की इंट्री बैन कर दी हैं। वहीं अब उत्तराखंड से लगी नेपाल की सीमाएं सील कर दी गई हैं।
खटीमा से नेपाल की सीमा लगी हुई है जो पूर्णतया खुली सीमा है। 12 किलोमीटर लंबी इस खुली सीमा में कई गैर अधिकृत कच्चे रास्ते हैं। इन रास्तों पर एसएसबी द्वारा लगातार गश्त की जा रही है। नेपाल के अलावा किसी भी दूसरे देश के नागरिक की नेपाल बॉर्डर से इंट्री बंद कर दी गई है। साथ ही बॉर्डर पर तैनात स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा बॉर्डर से आने जाने वाले सभी नागरिकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है।