चमियाला. उतराखंड के युवा लोकप्रिय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के घनसाली विधानसभा के चमियाला आगमन पर चमियाला में क्षेत्र की जनता का हुजूम उमड़ पड़ा. इस अवसर पर टिहरी जिले के सभी पदाधिकारी जनसभा के दौरान बड़ी संख्या में यहां उपस्थित रहे. यहां कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री का पुष्पगुच्छ और प्रतीक चिन्ह देकर अभिनंदन किया.
टिहरी जिले के उपाध्यक्ष और घनसाली विधानसभा से भाजपा के 2022 के प्रबल दावेदार सोहन खंडेवाल ने स्मृति चिन्ह के रूप में बाबा केदारनाथ का मंदिर एवं बिच्छू घास से बनी खास शॉल उड़ाकर माननीय मुख्यमंत्री जी का स्वागत किया. सोहन खंडेवाल ने घनसाली विधानसभा के लिए करोड़ों की योजनाओं के लोकार्पण और शिलान्यास के लिए मुख्यमंत्री जी का घनसाली विधानसभा की देव तुल्य जनता की तरफ से आभार एवं धन्यवाद दिया.
बता दें कि इस जनसभा को सफल बनाने के लिए खंडेवाल के समर्थक बड़ी संख्या में गांव गांव से जुटे थे. बता दें कि बुधवार को अमन रेजीडेंसी लॉज प्रांगण चमियाला में हुए मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास की योजनाओं के शिलान्यास व लोकार्पण किया. मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर 3 करोड़ 38 लाख लागत की कुल 07 योजनाओं का लोकार्पण किया. जबकि 74 करोड़ 55 लाख लागत की कुल 21 योजनाओं का शिलान्यास किया. लोकार्पण में ग्रामीण निर्माण विभाग की 06 जबकि लघु सिंचाई विभाग की एक योजना शामिल है. शिलान्यास में लोक निर्माण विभाग की 15, ग्रामीण निर्माण विभाग की 04, जबकि जल संस्थान व जल निगम की एकएक योजना शामिल है.