विनोद गंगोटी, नरेंद्रनगर
टिहरी. 14 साल बाद अब जानकी सेतु पुल का मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने जानकी सेतु पुल थ्री लेन पुल का लोकार्पण कर दिया है. हाल ही में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत कैलाश गेट पहुंचे. जहां पूजा अर्चना के बाद विधि विधान के साथ चांदी सेतु पुल का लोकार्पण किया गया. इस दौरान कृषि मंत्री सुबोध उनियाल विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद्र अग्रवाल यम्केश्वर विधायक ऋतुराज खंडूरी, अनीता ममगई नगर पालिका मुनि की रेती अध्यक्ष रोशनी आदि उपस्थित रहे.
कुल 346 मीटर है जानकी पुल की लंबाई
आपको बता दें कि जानकी पुल की कुल लंबाई 346 मीटर है. इसकी चौड़ाई 3.9 मीटर है, जिसको तीन भागों में बांटा गया है. बीच का भाग लोगों की पैदल आवाजाही के लिए रखा गया है. इसके अलावा दोनों किनारों से एक ओर से दोपहिया वाहनों के आने और जाने के लिए व्यवस्था की गई है. इसकी कुल लागत 48 करोड़ 85 लाख आई है.
स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला के लोगों को सहूलियत
जानकी सेतु के बनने के बाद ऋषिकेश के लोगों के साथ-साथ स्वर्गाश्रम और लक्ष्मण झूला के लोगों को भी काफी सहूलियत मिलेगी. इसके साथ ही कांवड़ मेले के दौरान लोगों को सबसे अधिक जाम की समस्या झेलनी पड़ती है, जिस से निजात मिलने की उम्मीद है. वहीं इस सेतु के बनने के बाद इसके दोनों तरफ लोगों को रोजगार भी मिलेगा. लोग अपने छोटे-छोटे रोजगार इसके आसपास कर सकेंगे. गंगा के ऊपर बना जानकी सेतु काफी आकर्षित करने वाला भी है.