नागपुर। संघ विचारक, समाजसेवी व वरिष्ठ पत्रकार श्री जगदीश थपलियाल जी इन दिनों अनाथ बेसहारा लोगों की जिंदगी को रास्ता दिखाने की सामाजिक मुहिम के कारण चर्चा में हैं। जो किशोर किशोरियां किसी कारनवश अपनी जिंदगी की राह भटक जाते हैं, श्री थपलियाल जी उन्हें पुलिस व सामाजिक संगठनों के सहयोग से उन्हें समझा बुझा कर उनके घर वालों को मिला रहे हैं।
देशभर में घर से राह भटके असंख्य युवक युवतियां या बच्चे रेलवे स्टेशनों व बस अड्डों पर पहुंच जाते हैं, जहां वे कई बार असामाजिक तत्वों के हाथ लग जाते हैं। संघ विचारक श्री जगदीश थपलियाल पिछले दो वर्षों से ऐसे लाचार लोगों को पुलिस, सामाजिक संगठन, चाइल्ड हेल्पलाइन, रेलवे पुलिस आदि के माध्यम से उनकी मदद कर रहे हैं और अब तक कई लोगों को उनके घर वालों के पास सुरक्षित भेज चुके हैं।
इतना ही नहीं जो राह भटके युवक युवतियां या लोग किसी कारणवश अपने घर नहीं जाते उनके लिये स्थानीय स्तर पर रोजगार, ट्रेनिंग आदि की भी व्यवस्था करवा रहे हैं।
श्री थपलियाल जी इस कार्य को बिना किसी सरकारी मदद के अपने ही खर्चे से कर रहे हैं। श्री थपलियाल जी विद्यार्थियों को रोजगार परक शिक्षा के लिये व पढ़े लिखे बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिये भी निशुल्क मार्गदर्शन कर मानवता की नई मिशाल कायम कर रहे हैं।