रानीपोखरी. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) जी ने आज पिछले दिनों नदी के अधिक बहाव से क्षतिग्रस्त हुए रानीपोखरी पुल (Ranipokhari bridge) का स्थलीय निरीक्षण किया. इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को एक सप्ताह में अस्थायी वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था करने तथा इस पुल को पुनः बनाने के लिए निर्माण कार्यों की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
कल हरीश रावत जी ने किया था दौरा
इससे पहले कल कांग्रेस नेता पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी रानीपोखरी पुल (Ranipokhari bridge) का स्थलीय निरीक्षण किया था। बता दें कि भारी बारिश के कारण ऋषिकेश देहरादून मार्ग पर जाखन नदी पर बना पुल टूट जाने के कारण उत्तराखंड में सरकारी कामों की गुणवत्ता को लेकर लोगों में आक्रोश है। साथ ही आलवेदर रोड के कामों को लेकर भी सवाल उठने लगे हैं।