देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा के क्रम में डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति और श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति (Sridev Suman State Meritorious Scholarship) में बढ़ोतरी का शासनादेश जारी कर दिया गया है. डॉ. शिवानंद नौटियाल छात्रवृत्ति की राशि को ₹250/माह से बढ़ाकर ₹1500/माह कर दिया गया है. अब यह छात्रवृत्ति 11 की जगह 100 छात्रों को प्रदान की जाएगी.
श्रीदेव सुमन राज्य मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत मिलने वाली राशि को भी ₹150/माह से बढ़ाकर ₹1000/माह कर दिया गया है. प्रतिवर्ष 475 छात्र-छात्राओं को इस छात्रवृत्ति का लाभ दिया जाएगा. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा बीते 17 अगस्त को की गई घोषणा के क्रम में “मुख्यमंत्री सौर स्वरोजगार योजना” के ऋण खाता धारकों को 06 माह हेतु ब्याज प्रतिपूर्ति सहायता उपलब्ध कराने सम्बंधी शासनादेश भी जारी कर दिया गया है.