देहरादून. मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी (Chief Minister Shri Pushkar Singh Dhami) ने सोमवार को देहरादून में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ के नवनिर्मित भवन एवं नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास झड़ीपानी (Netaji Subhash Chandra Bose Residential Hostel Jharipani) का लोकार्पण किया.
इस अवसर पर उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय छात्रावास कौलागढ़ एवं कस्तूरबा गांधी आवासीय छात्रावास कोरबा के शिलान्यास के साथ ही शिक्षा में गुणात्मक सुधार के लिए स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस तथा स्पोकन इंग्लिश कार्यक्रम का भी शुभारंभ किया. मुख्यमंत्री श्री धामी ने राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कौलागढ़ का नाम पूर्व विधायक श्री हरबंस कपूर के नाम से किए जाने की घोषणा भी की.
उन्होंने संपर्क स्मार्टशाला टी.वी. डिवाइस के माध्यम से चल रही कक्षाओं का अवलोकन किया एवं छात्राओं से संवाद भी किया. मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि राज्य में शिक्षा के क्षेत्र में गुणात्मक सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. समाज के गरीब एवं वंचित वर्ग के लोगों को भी शिक्षा के लिए पूरे अवसर मिले इसके लिए आवश्यकतानुसार राज्य में आवासीय छात्रावास बनाए जायेंगे. उन्होंने कहा कि देश आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर गया है.
आने वाले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं. हमारे नौनिहाल भारत का भविष्य हैं, इनको अच्छी शिक्षा और संस्कार मिले यह हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में आज भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है. भारत 2023 में जी 20 शिखर सम्मेलन की अध्यक्षता कर रहा है. यह देश के लिए ‘लोकल फॉर ग्लोबल’ को बढ़ावा देने का अच्छा अवसर है. इस अवसर पर शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत (Education Minister Dr. Dhan Singh Rawat) , कैबिनेट मंत्री श्री गणेश जोशी (Cabinet Minister Mr. Ganesh Joshi), विधायक श्रीमती सविता कपूर (MLA Mrs. Savita Kapoor) , महानिदेशक विद्यालयी शिक्षा श्री बंशीधर तिवारी, सम्पर्क फाउण्डेशन के CEO श्री विनीत नायर, स्कूलनेट संस्था के CEO श्री लोकेश बजाज एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे.