टिहरी. भारतीय जनता युवा मोर्चा (Bharatiya Janata Yuva Morcha) की कार्यसमिति बैठक जिला भाजपा कार्यालय नई टिहरी में आयोजित हुई. कार्यसमिति का शुभारंभ भाजपा के जिलाध्यक्ष विनोद रतूड़ी व भाजयुमो जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार (Paramveer Panwar) ने दीप प्रज्जवलित कर किया.
कार्यसमिति की बैठक में विनोद रतूड़ी ने कहा कि युवा शक्ति के बल पर भाजपा आगामी चुनाव में परचम लहराएगी. इस दौरान भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कहा कि युवा मोर्चा टिहरी की सभी 6 सीटों पर जीत दर्ज कर इतिहास बनाने का काम करेगी.
बैठक में सभी जिला पदाधिकारी एवं 23 मंडलों के मंडल अध्यक्ष मौजूद रहे. भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुये आगामी कार्यक्रमों की जानकारी दी. पंवार ने सभी से युवा मुख्यमंत्री जी के नेतृत्व में भाजपा सरकार की चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम तेजी से करने की अपील भी की.
उन्होंने मंडलों व बूथों पर मतदाता पंजीकरण करने की योजना बनाकर इस पर काम करने को कहा. कार्यसमिति का संचालन जिला महामंत्री मनीष राणा ने किया. इस मौके पर नरेश पंवार, विवेक उनियाल, अनिल चौहान, गौरव गुसांई, सत्ये सिंह, पंकज बरवाण, अजीत नेगी, अमरेंद्र विष्ट, दिनेश भंडारी, धनवीर रावत, रमन सिंह, शौकीन भंडारी, रंजीत सिंह, राजदीप, शुभम नेगी आदि भाजयुमो पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.