टिहरी. जिला आपातकालीन परिचालन केन्द्र, टिहरी गढ़वाल की कल गुरुवार की रिपोर्ट के अनुसार जनपद में अब तक आपदाग्रस्त क्षेत्रों में आंकलन के आधार पर क्षति के सापेक्ष एसडीआरएफ अन्तर्गत अनुग्रह/गृह/अहेतुक अनुदान में कुल रू. 78 लाख 06 हजार 630 की धनराशि आपदा प्रभावितों को वितरित की जा चुकी है, जिसमें 06 मृतकों के सापेक्ष कुल 24 लाख की राहत राशि तथा 150 पशुहानि के सापेक्ष 29 पशुओं का कुल 05 लाख 92 हजार पशुहानि अनुदान वितरित किया गया है.
16 पूर्णतः क्षतिग्रस्त भवनों का कुल 16 लाख 30 हजार 400 तथा आंशिक भवन क्षति का 93 परिवारों को कुल 04 लाख 71 हजार 200 गृह अनुदान दिया गया है, जबकि 1273 प्रभावितों को कुल 27 लाख 13 हजार 30 अहेतुक अनुदान शामिल है.
वहीं अतिवृष्टि एवं लगातार हो रहे भूस्खलन के चलते एनएच 19 रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल वाशआउट के कारण बाधित हुआ था, जो वर्तमान में हल्के वाहनों हेतु सुचारू है. मुख्य जिला मार्ग कैम्पटी चडोगी को खोलने की कार्यवाही गतिमान है, जबकि आवाजाही हेतु वैकल्पिक व्यवस्था थत्युड़ अगलाड़ मोटर मार्ग से की गई है. झाला कोटी ग्रामीण मार्ग को खोलने की कार्यवाही गतिमान है तथा वैकल्पिक व्यवस्था बूढ़ाकेदार पिनस्वाड़ मोटर मार्ग के किलोमीटर 4 से कोटी गांव से की गई है. जनपद में 10 ग्रामीण मार्ग बाधित हैं, जिन्हें खोलने की कार्यवाही गतिमान है.
जनपद में अतिवृष्टि/भूस्खलन से 183 पेयजल लाइन बाधित हुई, जिनमें से जल संस्थान द्वारा 168 पेयजल योजनाएं चालू/अस्थाई शुरू कर दी गयी हैं तथा शेष 07 पर कार्य गतिमान है. वहीं जल निगम की 6 बाधित पेयजल योजनाओं पर भी कार्य गतिमान है. विद्युत विभाग की 100 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित हुई, जिसमें से 98 क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति सुचारू कर ली गयी है, जबकि 01 क्षेत्र कुमाल्डा क्षेत्र के मुडयागांव में विद्युत आपूर्ति बहाल किये जाने हेतु कार्यवाही गतिमान है.