देहरादून. गौचर और चिन्यालीसौड़ हवाई पटी से हेलीकॉप्टर सेवा शुरू होने से क्षेत्रवासियों में खुशी की लहर दौड़ गई है. क्षेत्रवासियों ने बताया कि चिन्यालीसौड़ हवाई पटी में हवाई सेवा शुरू होने से चारधाम जाने वाले यात्रियों की संख्या में भारी इजाफा होगा. चारधाम यात्रा के अंर्तगत गंगोत्री-यमुनोत्री जाने वाले पर्यटक अब सीधे चिन्यालीसौड़ आएंगे और इससे यहां पर्यटन व्यवसाय को गति मिलेगी.
स्थानीय व्यवसायों ने बताया कि जो पर्यटक पहले सीधे देहरादून-ऋषिकेश से गंगोत्री-यमुनोत्री के लिए जाते थे वे अब चिन्यालीसौड़ से जुड़ेंगे और इससे यहां टैक्सी, होटल व्यवसाय करने वालों को लाभ मिलेगा.
सहस्त्रधारा हैलीपैड से गौचर एवं चिन्यालीसौड़ हैली सेवा प्रारम्भ
मुख्यमंत्री ने किया हरी झंडी देकर रवाना
आपातकालीन सेवाओं में निभाएगी महत्वपूर्ण भूमिकाः मुख्यमंत्री pic.twitter.com/Dkuofp9azr
— Uttarakhand DIPR (@DIPR_UK) February 8, 2020
उल्लेखनीय है शनिवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चमोली के गौचर और उत्तरकाशी जनपद के चिन्यालीसौड़ हवाई पटी से केंद्र की ‘उड़ान’ योजना के तहत हेलीकॉप्टर सेवा की शुरुआत की. हेरिटेज एविएशन प्राइवेट लिमिटेड छह सीटों और दो इंजन वाले हेलीकॉप्टर का परिचालन गौचर-चिन्यालीसौड़ के बीच करेगा.
आज "उड़ान योजना" के तहत देहरादून से चिन्यालीसौड़ एवं गोचर के बीच हवाई सेवा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।सहस्त्रधारा हेलीपेड से दोनों स्थानों के लिए हर दिन उड़ाने संचालित होंगी।
देहरादून से चिन्यालीसौड़ के लिए 3320 और देहरादून से गोचर के 4120 का किराया देना होगा । #UDAN pic.twitter.com/UaSLfZXJfV— Trivendra Singh Rawat (@tsrawatbjp) February 8, 2020
सहस्त्रधारा से गौचर के लिए 4,120 रुपये प्रति यात्री और सहस्त्रधारा से चिन्यालीसौड़ के लिए 3,350 रुपये प्रति यात्री किराया निर्धारित किया गया है. सहस्त्रधारा से गौचर और चिन्यालीसौड़ से रोजाना दो बार हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. इस हेलीकॉप्टर सेवा से चार धाम के यात्रियों को भी सहूलियत होगी क्योंकि गौचर, चमोली जिला स्थित बदरीनाथ धाम के रास्ते में पड़ता है. वहीं, उत्तरकाशी जिला स्थित गंगोत्री के रास्ते में चिन्यालीसौड़ स्थित है.