टिहरी। उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश के चलते कल रात्रि 10 बजे श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जल स्तर चेतावनी स्तर 535.00 मी. क्रॉस कर 335.62 हो गया तथा ऋषिकेश में गंगा नदी का जल स्तर भी चेतावनी स्तर 339.50 के पास पहुंच गया है।
जिलाधिकारी टिहरी ने कहा कि सूचना प्राप्त होने पर तत्काल कीर्तिनगर, देवप्रयाग, पवकीदेवी, नरेंद्रनगर की राजस्व टीमों, पुलिस थानों, एसडीआरएफ, नगर पालिका/पंचायतों को अलर्ट मोड़ पर रहने हेतु निर्देशित किया गया।
नदी किनारे के स्थलों पर आमजनमानस को अनाउंसमेंट कर सतर्क किया गया। तहसील कंट्रोल रूमों से भी क्षेत्रीय लोगों को सतर्क किया गया। ताकि कोई भी नदी तट पर न जाये। सम्पूर्ण रात्रि नदी जल स्तर पर सतर्क दृष्टि बनाये रखते हुए सभी सम्बन्धितों से निरन्तर सम्पर्क रखा गया।
सुरक्षा के दृष्टिगत जीवीके के पास बंद की गई पुलिया
कीर्तिनगर क्षेत्रान्तर्गत जाखणी में संवेदनशील यूपीसीएल, वन विभाग, लोनिवि के कार्यालय को खाली करवाया जा रहा है। सुरक्षा के दृष्टिगत जीवीके के पास पुलिया से आवागमन बन्द करवा दिया गया है, एहतियात के तौर पर वैकल्पिक मार्ग नौर-बडियारगढ़ से अवगमन किया जाएगा। नौर में 2-3 आवासों को संवेदनशील बताया जा रहा है। उक्त के दृष्टिगत राजस्व टीम मौके मुआयने पर है व आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। टीएचडीसी डैम के जल स्तर और निकासी पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है व निरन्तर समन्वय बनाये रखा जा रहा है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 58 कौडियाला-व्यासी के पास अवरुद्ध
वर्तमान में श्रीनगर अलकनंदा का जल स्तर 535.90 मी. तथा ऋषिकेश गंगा का जल स्तर 340.40 मी0 है। जनपद में 01 राष्ट्रीय राजमार्ग 58 कौडियाला-व्यासी के पास अवरुद्ध है। इसके अतिरिक्त 07 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं, जिनके सुचारिकरण की कार्यवाही गतिमान है।