बनारस. उत्तराखंड चुनाव हो जाने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस के प्रचार प्रमुख और पूर्व सीएम हरीश रावत (Harish Rawat) इन दिनों उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Elections) प्रचार में लगे हैं. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए प्रचार कर रहे उत्तराखंड के पूर्व सीएम हरीश रावत ने कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में धुआंधार प्रचार किया.
रावत ने यहां वाराणसी दक्षिण विधानसभा की कांग्रेस प्रत्याशी आर्किटेक्ट मुदिता कपूर के समर्थन में जनसंपर्क कर क्षेत्रवासियों का आशीर्वाद मांगा एवं उनसे अपील की कि मुदिता कपूर जी को अपना अमूल्य मत देकर भारी मतों से विजयी बनाएं.
इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने चाय के ठेले पर अपने हाथों चाय बनाकर लोगों को बांटी.
हरीश रावत चुनाव प्रचार के लिए अपने अनोखे और चुटीले अंदाज के लिए जाने जाते हैं और उत्तराखंड में इसी तरह वे चुनाव प्रचार के दौरान कभी लोगों को टिक्की बांटते नजर आए तो कभी ठेलों पर अन्य पकवान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र में हरीश रावत ने चाय को ही चुनाव प्रचार के लिए चुना और लोगों को चाय बनाकर पिलाई. इस दौरान हर हर महादेव और कांग्रेस पार्टी के समर्थन में नारों की गूंज चलती रही.