हरिद्वार।
हरिद्वार कुंभ ( haridwarkumbh2021) में आए इन बाबाओं का संबंध जूना अखाड़े से है। इनकी सबसे बड़ी खूबी है कि इन्होंने पिछले 11 सालों से अपना एक हाथ ऊपर उठाकर रखा हुआ है।
दरअसल, इन्होंने संकल्प लिया है कि जब तक अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण पूरा नहीं हो जाता, तब तक वो अपना एक हाथ ऐसे ही ऊपर उठाकर रखेंगे। आइए! कुंभ नगरी में आप भी पधारिये। यहां अजब-गजब बाबाओं को देखकर आप भी कहेंगे… बाबा-रे-बाबा…
#KumbhMela2021
#haridwarkumbh2021