टिहरी. उत्तराखंड के पहाड़ों में प्वां बाघ रे पर थिरकने वाली जनता इन दिनों बाघ के असली रूप से हदशत में है. उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्रों में शाम ढलते ही बाघ की दहशत है. हिंदाव, प्रतापनगर क्षेत्र के बाद अब नरेंद्र नगर विधानसभा क्षेत्र के डागर गांव में गुलदार द्वारा घात लगाकर हमला करने की घटना से पूरा गांव सहम गया है.
मिली जानकारी के अनुसार डागर गांव का एक व्यक्ति घर के पास ही गांव में दुकान पर सामान लेने गया था, वापसी में के समय उन पर घर के पास पहुंच ही घात लगाए गुलदार ने पर हमला बोल दिया. बारिश के कारण हाथ में छाता होने और चीखते-चिल्लाने के दौरान गांव के ही दो मोटरसाइकिल सवार तेज रफ्तार के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. शोर-शराबा सुनकर गुलदार भाग खड़ा हुआ और उस व्यक्ति की जान बच गई,
घटना की सूचना पाते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची. वन विभाग और पुलिस टीम ने गांव के आसपास की झाड़ी और जंगल छान मारा लेकिन गुलदार का कहीं अता पता तक नहीं चल पाया. इस घटना से पूरा क्षेत्र दहशत में है. ग्रामीणों की मांग है कि पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाए, ताकि क्षेत्र के लोग गुलदार से भय मुक्त हो सकें.
प्रतापनगर में नरभक्षी गुलदार ढेर
टिहरी जिले के प्रतापनगर में नरभक्षी गुलदार ने घर के आँगन से एक बच्ची को अपना निवाला बनाया था, अब क्षेत्र के देवल में आतंक का पर्याय बने गुलदार को आखिरकार शिकारी दल ने ढेर कर दिया है. चार दिनों की कड़ी मशक्कत के बाद शिकारी दल को सफलता हासिल हुई.













