दिल्ली. शादियों का सीजन है और ऐसे में जहां कोरोना के कारण जिन घरों के सदस्य घर से बाहर हैं, उन घरों में बैचेनी बढ़ रही है. लेकिन विवाह वालों के लिए एक खबर जरूर राहत भरी है. पिछले दिनों आधा लाख प्रति 10 ग्राम की कीमत छूने को बेताब सोना अब कुछ राहत देने की ओर है.
अगर आपका अब सोना खरीदने का विचार है तो बिना देर किए खरीद लें. मुंबई में सोने का भाव 39,726 प्रति दस ग्राम है. वहीं दिल्ली में सोने का भाव मंगलवार को 80 रुपये टूटकर 39,719 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया है. चांदी की कीमत भी 734 रुपये टूट कर अब 35,948 रुपये किलो पर आ गयी.
मुंबई 39,726
दिल्ली में 39,719