घनसाली. टिहरी जनपद के घनसाली बाजार में बसंत कौथिग महोत्सव-2020 का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ हो गया. उद्योग व्यापार मंडल घनसाली द्वारा आयोजित बसंत कौथिग 21 फरवरी से 23 फरवरी तक चला.
घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नरेंद्र डंगवाल जी ने बताया कि मेले के बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने हिस्सा लिया और यह मेला अब तक के आयोजनों में सबसे बेहतरीन आयोजन रहा.
मेले में पहले ही दिन से क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों का आना लगातार जारी रहा और समापन अवसर पर क्षेत्र के विधायक शक्तिलाल शाह, दजाधारी मंत्री अब्बलसिंह बिष्ट, समाजसेवी दर्शनलाल आर्य आदि ने शिरकत की.
घनसाली बसंत कौथिग महोत्सव में उत्तराखंड की स्वर कोकिला इंदु भट्ट के रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने लोगों की वाहवाही बटोरी, वहीं स्थानीय विद्यालयों के विद्यार्थी व कलाकारों ने भी मंच पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति पेशकर उत्तराखंड की लोक संस्कृति की छटा बिखेर दी. स्वरोजगार की दिशा में भी इस मेले को यादगार बनाने के लिए श्री रजनी कान्त सुरीरा जी द्वारा सुरीरा मशरुम स्पांन लैब की स्थापना का शुभारम्भ इस अवसर पर किया गया. घनसाली व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री नरेंद्र डंगवाल जी ने कौथिग की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया.