उत्तरकाशी. कोरोना वायरस के कारण लाकडाउन के बीच कल अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे. इस अवसर पर सिर्फ 21 लोग ही मौजूद रहेंगे. गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने के लिए 26 अप्रैल का शुभ मुहूर्त है. कोरोना संक्रमण की दहशत के बीच खुल रहे इन धामों के कपाट के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं.
आज मां गंगा की उत्सव डोली अपने शीतकालीन प्रवास मुखबा से गंगोत्री धाम को प्रस्थान करेगी. भैरव घाटी के भैरव मंदिर में रात को रुकेगी. यहां से 26 अप्रैल की सुबह आठ बजे मां गंगा की डोली गंगोत्री धाम पहुंचेगी. जहां विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ दोपहर 12:35 पर सादगी पूर्ण व सोशल डिस्टेंस के साथ गंगोत्री धाम के कपाट छह माह को खोल दिए जाएंगे.
दूसरी ओर 26 अप्रैल को सुबह 8:05 पर शनिदेव की डोली की अगुवाई में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के साथ मां यमुना की डोली खरसाली से यमुनोत्री धाम को रवाना होगी. 11 बजे डोली यमुनोत्री धाम पहुंचेगी. जहां विधिवत कपाट खोले जाएंगे.