गंगोत्री। आज प्रातः 07:30 बजे पूरे विधि-विधान और पारंपरिक धार्मिक अनुष्ठान के साथ, उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध चारधामों में से एक, श्री गंगोत्री धाम के कपाट खोले गए।
इस अवसर पर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने सभी भक्तगणों व श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
उन्होंने बताया कि यमुनोत्री तथा आज गंगोत्री के कपाट खुलने के पश्चात यहां पर पहली पूजा हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नाम से की गई। श्री मोदी जी ने देवस्थानम प्रबंधन बोर्ड के माध्यम से पूजा हेतु 1,100 रुपए की भेंट मंदिर समिति को भिजवाई।
राज्य के माननीय मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत जी ने भी गंगोत्री धाम के कपाट खुलने पर श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई दी।
कोरोना से संबंधित जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए तीर्थ पुरोहितों ने महामारी से मुक्ति एवं खुशहाली की मंगलकामना की। सतपाल महाराज जी ने कहा कि पतित पावनी मां गंगा से प्रार्थना है कि वह समस्त देशवासियों को इस विपदा से छुटकारा दिलाएं।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में सच्ची देश सेवा यही है कि हम वैक्सीन लगवाएं और इस बीमारी से स्वयं को सुरक्षित रखें। मास्क पहनें, देह-दूरी बनाए रखें और नियमित रूप से हाथों को साबुन से धोते रहें। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन कारगर उपायों को अपनाकर, हम कोरोना पर अवश्य विजय प्राप्त करेंगे।