घनसाली। टिहरी गढवाल के भिलंगना ब्लाक के जिला पंचायत क्षेत्र गंगी गांव में 10 अगस्त को बादल फटने से हुई तबाही में लोगों के आवासीय मकान पशु, गोशालाएं, खेत बह गये थे।
आपदाग्रस्त क्षेत्र में 18 किलोमीटर पैदल चलकर समाजसेवी भजन रावत व तहसीलदार महोदय श्री राजेन्द्र सिह रावत, बडे भाई श्री लक्ष्मण धनाई, श्री बिरेन्द्र राणा, कानूनगू श्री घनपत लाल, राजस्व उपनिरीक्षक सोहन पंवार जी, श्री राधाकृष्ण, श्री संजय नेगी, पशु चि० अधिकारी डॉ. जयवीर सिह ने मौके पर पहुंच कर ग्रामीणों सांत्वना देते हुए नुकसान की धरातलीय रिपोर्ट तैयार की।
साथ ही भजन रावत जी ने जिला पंचायत सदस्य श्रीमती सीता रावत जी की ओर से लोगों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया। गंगी गांव के उन आपदा से प्रभावित ग्रामीणों को घुत्तू बुलाकर नुकसान की छतिपूर्ती हेतु घनसाली की तहसीलदार महोदय नेे 5 लाख रुपए के चेक वितरित किये गये।
सभी ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य जी का भजन रावत जी का तहसीलदार महोदया का, अपने राजस्व अधिकारियों का एवं विकट परस्थिति में 18 किलोमीटर पैदल चलकर गंगी गांव पहुंचे उन सभी अधिकारियों का आभार प्रकट किया।